I B – 9 DROPS के उपयोग –
I B -9 DROPS ऐसी ओषधियों से मिलाकर बनायी गयी हे जो सम्पूर्ण शरीर को सुरक्षा प्रदान करती हे और हमारी बॉडी को हर प्रकार के विषेले संक्रमण को शरीर में प्रवेश करने से रोकता हे अगर संक्रमण हो भी जाये तो उससे हमे लड़ने की शक्ति प्रदान करता हे
I B -9 DROPS में डाली गयी ओषधियों के गुण –
मुलेठी – एक गुणकारी जड़ी बूटी है। यह सर्दी-जुकाम या खांसी में आराम देने के साथ ,गले की खराश में सबसे ज्यादा असरदार होती है।
अश्वगंधा – अश्वगंधा मानव में वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रभावी है इसमें जीवाणुरोधी गुण हैं और यह मूत्रजनन, जठरांत्र और श्वसन तंत्र के संक्रमण में बहुत प्रभावी है।इसमें एंटीऑक्सीडेंट और तनाव कम करने के गुणों के साथ, हृदय स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए अच्छा है।
गिलोय – गिलोय में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुण होते हैं। इन्हीं गुणों की वजह से यह बुखार, पीलिया, गठिया, डायबिटीज, कब्ज़, एसिडिटी, अपच, मूत्र संबंधी रोगों आदि से आराम दिलाती है। गिलोय का मुख्य प्रभाव टॉक्सिन (विषैले हानिकारक पदार्थ) पर पड़ता है और यह हानिकारक टॉक्सिन से जुड़े रोगों को ठीक करने में असरदार भूमिका निभाती है।
हल्दी – हल्दी में सक्रिय तत्व करक्यूमिन पाया जाता है, जो दर्द से आराम दिलाता है और दिल की बीमारियों से सुरक्षा रखता है. हल्दी में एक अच्छा एंटीऑक्सिडेंट है. क्युरक्यूमिन को कैंसर की रोकथाम के लिए एक असरदार तत्व के रूप में माना जाता है. साथ ही इसका सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है
शहद – शहद में मुख्य रुप में फ्रक्टोज पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड भी पाए जाते हैं।शहद पाचन ठीक रखने, इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने, के काम आता हे । इसके अलावा शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं
तुलसी – तुलसी जिसमें विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर है तुलसी में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं।इसके अलावा तुलसी बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं।
अदरक – यह एंटी बेक्टीरियल होती हे और सुजन , शरीर के दर्द, सर्दी – जुखाम जैसी बीमारियों में अदरक के इस्तेमाल से फायदे मिलते हैं
दालचीनी – दालचीनी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। दालचीनी में प्रोसानिडिन्स (केमिकल कंपाउंड) होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि को प्रदर्शित करता है दालचीनी केंसर,सर्दी-जुखाम ,फंगल इन्फेक्शन ,इम्युनिटी आदि में सहायक हे
नीम – किसी भी प्रकार के जीवाणु के संक्रमण को रोकने में फायदेमंद है क्योंकि नीम में जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं।
विटामिन C – विटामिन सी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी हड्डियों, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं को दुरुस्त रखता है। इसके अलावा यह शरीर में आयरन के अवशोषण में मदद पहुंचाने और कोलेजन बनाने में भी सहायता करता है। इसके साथ ही विटामिन सी के और भी बहुत फायदे हैं।
इनके साथ यह इम्युनिटी को बढाकर स्ट्रोंग बनाती हे और विषेले संक्रमण से बचाती हे .
यह हमारे शरीर में किसी भी प्रकार के वायरस को आने से रोकती हे.
यह सर्दी-झुखाम ,खांसी ,गले में दर्द में बहुत लाभकारी हे.
यह केंसर जेसे असाध्य रोगों में भी जबरदस्त ओषधि हे.
यह शरीर में आयी किसी भी प्रकार की कमजोरी ,आलस ,किसी काम में मन नही लगना ,एनर्जी नही होना आदि रोगों में बहुत कारगर ओषधि हे
Reviews
There are no reviews yet.