एक औषधि के रूप में उपयोग में लाए जाने वाला यह एलोवेरा कई पोष्टिक तत्वों से भरा पड़ा है। इनमें 12 विटामिन, 18 अमीनो एसिड, 20 खनिज, 75 पोषक तत्व और 200 सक्रिय एंजाइम शामिल हैं। इसके अलावा कई रासायनिक गुण खनिज कैल्शियम, जस्ता, तांबा, पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, क्रोमियम और मैंगनीज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसमें विटामिन के गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी 12, बी 6, बी 2, बी 1, विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 6, नियासिन और फॉलिक एसिड शामिल है। इसके उपचार से हमें कई साकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
एलोवेरा रस-अनेक रोगों में लाभकारी हे –
पाचन किर्या में ,कब्ज में सहायक,इम्युनिटी को मजबूत बनाये,मोटापा रोग में ,ह्रदय रोग में ,एसिडिटी,जोड़ो के दर्द में ,गेस में ,कोलेस्ट्रोल में,बीपी में ,बालो के लिए ,आँखों के लिए आदि रोगों में बहुत लाभाकरी हे
Reviews
There are no reviews yet.